डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के साबली गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। व्यक्ति का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ झगड़ा हुआ था। उसके कुछ देर बाद पिता ने घर में जाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिशुपाल सिंह ने बताया कि साबली निवासी शंकरलाल पुत्र जीवा कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कन्हैयालाल शराब पीने का आदी था। शराब पीने की बात को लेकर कन्हैयालाल का उसकी पत्नी शांता और बेटे प्रकाश से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद कन्हैयालाल का बेटा प्रकाश अपनी बुआ को लेने बोखला गांव निकल गया था।
वहीं उसकी पत्नी शांता घर के बाहर कोई काम कर रही थी। जब बोखला से प्रकाश वापस लौटा और घर के अन्दर गया तो कन्हैयालाल फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।