डूंगरपुर/भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने सत्र 2022-23 की बकाया स्कूटी दिलवाने की मांग को लेकर सांसद राजकुमार रोत को ज्ञापन सौंपा। बीपीवीएम मीडिया प्रभारी विजयपाल होता ने बताया कि 2022-23 की काली बाई भील मेधावी और देवनारायण मेधावी स्कूटी योजना की 1168 छात्राएं पात्र थी।
इसमें 168 छात्राओं को स्कूटी वितरण कर दी गई थी। इसमें से 1000 छात्राएं को अभी तक स्कूटी नहीं मिली है। जबकि सत्र 2023-24 की स्कूटी वितरण हो रही है। इससे बालिकाएं काफी परेशान हैं।
इस अवसर पर र्बीपीवीएम के तुषार परमार, नीलेश रोत, विजयपाल होता, रवि परमार, विपुल रोत, रवि खराड़ी, ताराचंद खराड़ी, शैलेश खराड़ी, संजय परमार, मुकेश परमार, सायना पारंगी, रोशनी ननोमा, सीता रोत, ईशा कटारा, कल्पना, किरण, रंजना, जीजा, पीनल, लीना, पायल सहित छात्र मौजूद रहे।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!