डूंगरपुर/ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव पहुंचे। उन्होंने खड़गदा में जन सहयोग से जल संचय अभियान के तहत अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खड़गदा में मोरन नदी और जल संरक्षण को लेकर किए जा रहें भागीरथ प्रयास का अवलोकन कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदियों को जोड़ने के सपने को साकार करते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश की नदियों को जोड़ने की संशोधित पीकेसी ईआरसीपी लिंक परियोजना को मंजूरी दी है। लगभग 70 हजार करोड़ लगत की इस वृहद परियोजना में 90ः अंशदान केंद्र सरकार और पांच- पांच प्रतिशत अंशदान मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार देंगी। परियोजना के धरातल पर उतरने के बाद राज्य में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि कर्म भूमि से मातृभूमि की ओर अभियान के तहत जन सहयोग से राजस्थान के 40000 गांव में वाटर रिचार्ज के लिए बोरवेल खोदे जाएंगे। श्री पाटील ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर कैच द रैन अभियान में खड़गदा गांव के इस प्रयास को विशेष स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू हुआ जल क्रांति अभियान में स्वप्रेरणा से खड्गदा ग्रामवासियों ने जन सहयोग से जल संचय अभियान में मोरन नदी को पुर्नजीवित करने, साफ-सफाई कर जल को उपयोगी बनाने, जल संचयन करने के ऐतिहासिक और अनुकरणीय कार्य में भागीदारी निभाकर सभी के लिए एक मॉडल प्रस्तुत किया है।
उन्होंने इस कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों तथा प्रेरक कथावाचक श्री कमेलश शास्त्री को बधाई दे कर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जल संचय के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा राजस्थान के चालीस हजार गांवों में जल संचय का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने माही डेम योजना के कार्य को आगे बढ़ाते हुए डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के किसानों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहें प्रयासों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को रोजगार देने, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान आदि की भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कटिबद्ध है।
इससे पूर्व हेलीपैड पर पहुंचने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं का हेलीपेड पर जिले के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, समाजसेवी हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, पूर्व विधायक अनीता कटारा, प्रधान सागवाड़ा ईश्वर सरपोटा, प्रधान गलियाकोट जयप्रकाश पारगी, प्रधान बिछीवाडा, देवराम रोत, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आई जी श्रीमती एस परिमला, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके पश्चात सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री खड़गदा मोरन नदी के तट पहुंचे। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा मोरन नदी विकास को लेकर लगाया प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए जन सहयोग से बनाए गए कुएं का पूजन कर लोकार्पण किया तथा कथावाचक कमलेश शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, समाजसेवी हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, पूर्व विधायक अनीता कटारा, सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, सरपंच घटी देवी, कथा समिति अध्यक्ष ईश्वर भट्ट, उपाध्यक्ष यशवंत पण्डया, मणीलाल जोशी, हरिओम पंचाल, जस्मिन पटेल, सुधांश मेहता, हर्षा त्रिवेदी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं अतिथि मंचासीन रहें। कार्यक्रम का संचालन विवेक भट्ट एवं चंद्रेश व्यास ने किया।