भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार ने केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखा पत्र
डूंगरपुर। पिछले कुछ दिनों से कुवैत में कार्यरत वागड़ के बाँसवाडा-डूंगरपुर जिले के सैंकड़ों कामगारों को कुवैत प्रशासन द्वारा मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लगने के पश्चात धरपकड़ शुरू करने से आहत कुवैत में रोजगार करने वालो के चिंतित परिजनों की तरफ से भाजपा ने केंद्र सरकार से माकूल इंतजाम के लिए आग्रह किया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने केंद्रीय विदेश मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि डूंगरपुर जिले सहित वागड़ के हजारों की संख्या में कुवैत में कार्यरत मजदूर व कामगार परेशान है, ऐसे में उनके परिजन भी काफी चिन्तित है। कुवैत सरकार पुरानी व असुरक्षित इमारतों को खाली करवा रही है
और ये भी पढ़े : चाकू से अपने साले पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जीजा को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिनमें अधिकतर भारतीय मजदुर रहते है। भारतीय मजदुर कुवैत प्रशासन की कार्यवाही से भयभीत एवं आहत है, साथ ही सड़क पर रहने को मजबूर है। कुवैत में कार्यरत मजदूर, कामगार धरपकड़ से बचने के लिए अपने कार्यस्थल पर भी नहीं जा पा रहे है एवं वापस भारत की ओर मजबूरन लोट रहे है।
पत्र में जिलाध्यक्ष पाटीदार ने आग्रह किया कि इस सवेंदनशील मुद्दे पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर वागडवासियों कुवैती कामगारों के रोजगार पुन: संचालन की सुचारू व्यवस्था की जावे एवं अनावश्यक जाँच-पड़ताल न की जावे। साथ ही प्रभावित मजदूरों के रहने की माकूल व्यवस्था कुवैती प्रशासन द्वारा की जावे।
और ये भी पढ़े : तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े 2 लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में