डूंगरपुर/अब डूंगरपुर जिले के गंभीर और असहाय रोगियों को इलाज के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित “होम बेस्ड पेलिएटिव केयर कार्यक्रम” के तहत मंगलवार को श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय से एक विशेष चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस वाहन के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार, असहाय और बुजुर्ग रोगियों को उनके घर पर ही चिकित्सा सुविधा और देखभाल दी जाएगी।
🚑 प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे:
-
डॉ. अलंकार गुप्ता (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी)
-
डॉ. महेन्द्र डामोर (मेडिकल कॉलेज अधीक्षक)
-
डॉ. राहुल पंचाल (कार्यक्रम नोडल अधिकारी)
-
डॉ. वैभव परमार (बीसीएमओ दोवड़ा)
-
डॉ. किशोरीलाल वर्मा (जिला एनसीडी प्रभारी)
-
कुमुदनी बामनिया (नर्सिंग अधीक्षक)
🏠 घर-घर पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन मरीजों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और अस्पताल नहीं आ सकते। इस सेवा में प्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों की टीम रोगियों के घर जाकर इलाज, परामर्श और आवश्यक देखभाल करेगी।
🌟 यह पहल क्यों है खास?
-
गंभीर रोगियों को राहत
-
अस्पताल पर भार कम
-
घर पर ही मानसिक और शारीरिक सहयोग
-
समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
📢 संदेश
यह सेवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो असमर्थता के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं।