साबला/थाना क्षेत्र में बीती रात दो ज्वेलर्स की दुकान और एक मकान में चोरी की वारदात करने की कोशिश की। मगर सफलता हाथ नहीं लगने पर चोर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार उदयपुर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर दिनेश सर्राफ का पुराना मकान है। जहां चोरों ने दरवाजे का ताला और नकोसा तोड़कर अंदर घुस गए। मगर वहां से उन्हे कुछ भी हाथ नहीं लगा।
ज्वेलर दिनेश की बस स्टैंड पर उसकी यश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। चोरों ने उसका ताला भी तोड़ने की कोशिश की। मगर चोर अंदर नहीं जा सके। वहीं बांसवाड़ा रोड पर अभिषेक सर्राफ की दुकान के बाहर ताला तोड़कर अंदर सामान सब बिखेर दिया। मगर कुछ हाथ नहीं लग सका।
जिसमें अज्ञात चोरों के होने की सूचना साबला चौकी प्रभारी गिरीराज सिंह को दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एक रात में तीन जगहों पर चोरी की कोशिश के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मुख्य बाजार की दुकानों में इस प्रकार की चोरियां होने से पुलिस पर भी सवालियां निशान खड़ा हो गया है। इधर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।