पूंजपुर।आसपुर के एक 8वीं कक्षा के छात्र सिद्धराज सिंह ने चंद्रयान का मॉडल बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सिद्धराज के पिता आसपुर निवासी पंचायत सहायक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सिद्धराज को शुरू से ही कुछ अलग करने का जज्बा रहा है। इसके चलते उसने इस मॉडल को तैयार किया।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
इसमें उसने कागज़ के गत्ते, लाइट, सीरिंज का उपयोग किया। के माध्यम से चंद्रयान का डेमो बनाया जो हर किसी को आकर्षित कर रहा है। इसमें उसने लाइटिंग का भी इस्तेमाल किया। ऐसे में जब उसे शुरू किया जाता है तो यह काफी आकर्षक दिखाई देता है।
ये वीडियो भी देखे