सागवाड़ा।जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब पकड़ो अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 180 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
सीआई मदनलाल खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने हैड कां. महिपाल, कां. धनश्याम सिंह, जीवराज, भीमराज, विपिन और चंद्रपाल सिंह के साथ माणकपुरा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खडलई की तरफ से एक संदिग्ध टेंपो अवैध शराब लेकर आ रहा है। नाकाबंदी के दौरान तीन पहिया टेंपो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान सुभाष (30) पुत्र देवजी ननोमा निवासी खडलई फला ननोमा के रूप में हुई।
टेंपो से तीन काले रंग की ट्यूब बरामद हुईं, जिनके दोनों मुंह बंद थे। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्यूबों की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 180 लीटर अवैध देशी हथकढ़ महुआ शराब भरी हुई पाई गई।
सुभाष ननोमा के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध अनुज्ञा पत्र नहीं था। पुलिस ने टेंपो सहित शराब जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।