सागवाड़ा : सुबह किया गया सीमेंट मिला कर गिट्टी का भराव शाम होते होते सड़क पर बिखर गया



सागवाड़ा। नगर में चल रहे सीवरेज कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों ने आमजन के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है। लगातार तीन महीने से अधूरी पड़ी सड़कों के कारण दुपहिया वाहन चालकों को हादसों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो और गड्ढों को समय पर भरा जाए।

लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान खुदी सड़कों पर अब जाकर मरम्मत का काम शुरू हुआ है, वह भी केवल औपचारिकता के तौर पर। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे सड़क के मरम्मत कार्य में न तो मटेरियल की गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही तकनीकी मानकों का।

Sagwara City

ये वीडियो भी देखे

गड्ढों को भरने के लिए जो गिट्टी और सीमेंट डाली जा रही है, वह कुछ ही समय में गड्ढों से गायब हो रही है। सुबह में सीमेंट मिला कर गिट्टी का भराव शाम होते होते सड़क पर बिखर रहा है, जबकि उस पर रोलर भी चलाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरम्मत कार्य केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है। मिट्टी और गिट्टी सड़क पर यूं ही बिखरी रहती है, जो बड़े वाहनों के साथ चिपककर आगे निकल जाती है, और पीछे छूटती है उबड़-खाबड़ सतह। इससे दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और आए दिन गिरकर घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Sagwara City

सूखे मौसम में यही मिट्टी धूल बनकर उड़ती है और सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इससे आसपास के दुकानदारों, राहगीरों और वाहन चालकों को भी भारी असुविधा हो रही है।

गंभीर बात यह है कि इस मरम्मत कार्य पर निगरानी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी – रूडीप के जेईएन और एईएन – मौके पर कभी नजर नहीं आते। ठेकेदार इस लापरवाही का फायदा उठाकर मनमर्जी से काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन स्वयं मौके पर आकर कार्य की गुणवत्ता नहीं देखेगा, तब तक यह लीपापोती यूं ही चलती रहेगी।

Sagwara City

नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाई जाए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!