सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बीजावाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से एक केलूपोश घर और मवेशियों के बाड़े में आग लग गई। ग्रामीणों ने घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला और पशुओं को बचा लिया। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग से लाखों के आभूषण, 70 हजार कैश और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
सागवाडा थाना क्षेत्र के बीजावाडा गांव निवासी धुलजी पुत्र हुका पाटीदार मुंबई में रोजगाररत है। वहीं, गांव में उसकी बुजुर्ग मां, दो बेटे और पत्नी रहते हैं। सोमवार सुबह 10 बजे के करीब धुलजी, पत्नी और दोनों बेटे गांव में गए हुए थे। घर पर बुजुर्ग मां अकेली थी। वहीं, घर के पास दूसरे घर में मवेशी थे। अचानक अज्ञात कारणों से धुलजी के केलूपोश घर में आग लग गई। घर से धुआं उठता देख ग्रामीण एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला और पशुओं को घर से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए। वहीं, फायर ब्रिगेड के आने पर दोनों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग से घर में रखा 70 हजार कैश, लाखों रुपए के आभूषण, अनाज, घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पटवारी, सरपंच भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। वहीं, आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।