डूंगरपुर/एक दिन पहले ही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की ओर से डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले के स्टेट हाइवे पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के आदेश जारी करने के बाद डूंगरपुर शहर सहित नगर पालिका क्षेत्रों में गुजरते स्टेट हाइवे पर किनारे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर 7 दिन का अल्टीमेटम देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिए।
नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की ओर से पुराना बस स्टैंड पर सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों से समझाइश की थी। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक भी किया गया। पर, शुक्रवार को एक बार फिर से सड़क पर लॉरी और वाहनों को जमघट लगाना शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब पुराना बस स्टैंड की सड़क पूरी तरह से खाली और चौड़ी दिखाई दे रही थी, लेकिन जैसे सुबह के दस बजने के बाद सड़कों पर एक बार फिर से सब्जी लॉरी एवं दुपहिया और चार पहिया वाहनों की भीड़ लग गई।
इन वाहनधारी वाहनों को सड़क पर खड़े करके सब्जियां और अन्य खरीदारी करने के लिए चले जाने से पुराना बस स्टैंड की सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण के चलते सड़क किसी गली के रूप में दिखाई दे रही थी। सटेंक्स चौराहे, नया बस स्टैंड पर भी यही हाल तिजवड़ से सिंटेक्स चौराहे सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा की ओर जाने वाले सड़क पर शुक्रवार सुबह सड़कों बनी सफेद और पीली पट्टी से बाहर वाहन चालक वाहनों को खड़े कर चले सिंटेक्स से सीमलवाड़ा मार्ग पर सड़क किनारे सब्जियां विक्रेता बैठ गए।
कुछ ऐसी तस्वीर सिंटेक्स से बिछीवाड़ा मार्ग ही की यहां सड़के दोनों ओर भारी वाहनों का सुबह से लेकर शाम तक नजर आई। इसके चलते िबछीवाड़ा की तरफ से जाने वाली मार्ग सिकुड़ जाती है। ऐसे में यहां आए दिन वाहनधारी हादसों के शिकार होते रहते हैं।