सागवाड़ा। डूंगरपुर – बांसवाड़ा रोड अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और बेतरतीब यातायात से जूझ रहा है। सुबह-सुबह यह सड़क दोनों ओर खुली-खुली और चौड़ी नजर आती है।
लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता है, इस सड़के की हालत भी बिगड़ती चली जाती है। यहां दिनभर जाम की स्थिति रहती है। कई बार लोगों को रास्ता बदलना पड़ता है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने निजी पार्किंग बना रखी है। वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर फुटपाथ की बजाय सड़क पर चलना पड़ता है। जिससे निरंतर हादसों का अंदेशा बना रहता है।अतिक्रमण पहला दृश्य सुबह का लिया हुआ है, जिसमें सड़क की चौड़ाई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरे दृश्य में अतिक्रमण और बेतरतीत खड़े वाहनों जाम लगा है।

Related Posts:
182 केन्द्रो पर 28959 एनीमिया जांच, भाविप का राजस्थान दक्षिण प्रान्त के आयोजन
मंगलम विहार में अथर्वशीर्ष पाठ के साथ गणेशजी को धराया लड्डुओं का भोग
सागवाड़ा : प्राइवेट बस स्टैंड वागरी बस्ती में दुकानों के आगे किया अतिक्रमण हटाया
होटल संचालक के खाते में डलवाए ठगी के 11.88 लाख रुपए: कुवैत से नौकरी के पैसे आने का झांसा देकर युवक न...
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
		
					
		