सागवाड़ा / क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में शुक्रवार को शिवरात्रि पर परंपरागत मेलो का आयोजन होगा।
प्रसिद्ध सिद्धनाथ महादेव मंदिर ठकरडा, गोरेश्वर महादेव दिवडा, गमलेश्वर महादेव सागवाड़ा, जेथोलेश्वर महादेव ओड, नीलकंठ महादेव वांदरवेड़, दूदेश्वर महादेव हडमाला आदि शिवालयों में महा शिवरात्रि पर परंपरागत मेलो का आयोजन होगा।
मंदिर कमेटियों द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की जा रहीं है। शिवालयों की साफ सफाई कर रंग रोगन से सजाया गया है। शिवरात्रि पर विशेष श्रृंगार होगा वही मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन व शाम को सामूहिक आरती होगी।
ये वीडियो भी देखे