सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र की गोवाडी पंचायत के काश्तकारों ने नेशनल हाईवे निर्माण में अवाप्त भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। वहीं, एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, 8 दिन में मुआवजा राशि नहीं मिलने पर काम बंद करवाने की चेतावनी दी है।
सागवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान ईश्वर चरपोटा के नेतृत्व में गोवाडी पंचायत के जनप्रतिनिधि और काश्तकार मंगलवार को सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंचे। उप सरपंच वासुदेव पाटीदार और पूर्व उपसरपंच नागजी पाटीदार ने बताया कि सागवाड़ा से डूंगरपुर नेशनल हाईवे 927 ए का काम चल रहा है। हाईवे निर्माण को लेकर गोवाडी पंचायत क्षेत्र के 100 से अधिक काश्तकारों की भूमि को अवाप्त किया गया था। करीब 5 साल गुजरने के बावजूद अभी तक किसानों को उनकी अवाप्त की गई भूमि का अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज भी पटवारी को जमा करवा रखे हैं, लेकिन अभी तक राजस्व विभाग की ओर से उनके खातों में मुआवजे की राशि जमा नहीं हुई है। इस मौके पर काश्तकारों ने सागवाड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 8 दिनों में मुआवजा राशि देने की मांग की है। वहीं, आठ दिनों में मुआवजा राशि नहीं देने पर काश्तकारों ने नेशनल हाईवे के काम को बंद करवाने की चेतावनी भी दी है।