Dungarpur News : धंबोला थाने में एक महिला ने डॉ. जयेश गांधी समेत 2 लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करवाया है।
थायराइड से पीड़ित ने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट के लिए कॉल किया था, लेकिन उससे 99 हजार रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो गई।
महिला से ठगी का मामला धंबोला थाने में दर्ज करवाया गया है, लेकिन जांच चौरासी थानाधिकारी सुनील कुमार को सौंपी गई है। सुनील कुमार ने बताया कि वर्षा (42) पत्नी कौशिक भट्ट निवासी धंबोला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह थायराइड की बीमारी से पीड़ित है। डॉक्टर जयेश गांधी को दिखाने के लिए उसने 4 नवंबर को फोन पर कॉल किया।
डॉक्टर ने अपॉइंटमेंट के लिए एक दूसरा नंबर दिया। जिस पर उसने कॉल किया तो अपॉइंटमेंट के लिए 1 रुपया ट्रांसफर करने के लिए कहा। उस पर उसने 1 रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया।
इसके बाद अगले दिन 5 नवम्बर को उसके खाते से 3 बार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 99 हजार 982 रुपए कट गए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आने पर उसे पता चला। थानाधिकारी ने बताया कि महिला ने पैसे किस अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं और उसके साथ ठगी कैसे हुई। कई मामलों की जांच की जा रही है।