Dungarpur News : डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट के बीच झगड़ा हो गया। स्टील की रोड और कड़े से हमले में एक स्टूडेंट घायल हो गया। गंभीर हालत में स्टूडेंट को आईसीयू में भर्ती करवाया गया। स्टूडेंट के सिर में 4 टांके आए हैं।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आईसीयू में भर्ती एमबीबीएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट संजय कुमार सैन (22) ने बताया कि कॉलेज के बाहर निजी हॉस्टल में रहता है। 2 दिन पहले उसी के साथ सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने उसे हॉस्टल में ही रुकने की धमकी दी।
इसके बाद भावेश चौधरी अपने साथियों के साथ हॉस्टल में आया और हॉस्टल की छत पर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। सीनियर स्टूडेंट ने बीच बचाव कर छुड़वाया। संजय ने बताया कि मारपीट की वजह से वह डर गया था। जिस वजह से वह कॉलेज जाने के बाद अपने ही दोस्त के साथ कॉलेज के हॉस्टल में रुक गया। मंगलवार रात करीब 11 बजे बाद बिजली गुल होने पर सेकेंड ईयर के ही उसके साथी मोनिका चौधरी, तुषार चौधरी, रोहित चौधरी और धीरज चौधरी आए।
उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर स्टील की रोड और कड़े से हमला किया। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और नीचे गिर पड़ा। हॉस्टल में रहने वाले दूसरे स्टूडेंट्स ने बीच बचाव कर छुड़वाया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल में लेकर आए। आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। सिर में चोट लगने की वजह से उसके 4 टांके आए हैं।
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बाल मुरुगन भी अस्पताल पहुंचे और स्टूडेंट की हालत के बारे में जानकारी ली। स्टूडेंट ने घटना को लेकर अपने पिता को भी बताया। स्टूडेंट ने बताया कि उसके पिता के आने के बाद ही पुलिस में रिपोर्ट को लेकर कार्रवाई की जाएगी।