सागवाड़ा/पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान ईश्वर चरपोटा की अध्यक्षता, सांसद कनकमल कटारा और विधायक शंकर डेचा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। सदस्यों ने शिकायतों पर सुनवाई नहीं होने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
सागवाड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई बैठक में सबसे पहले सागवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक शंकर डेचा का स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में बिजली, पानी, सिंचाई के पानी, भीखाभाई नहर के कार्य में देरी और सदस्यों की शिकायतों पर सुनवाई नहीं होने के मुद्दे उठाए। बैठक में पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट ने कहा कि हम बड़ी मुश्किल से जनता की समस्या लेकर आते हैं और उसका समाधान नहीं होता है। सदस्यों ने किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने, आए दिन अघोषित बिजली कटौती पर भी आक्रोश जताया। वहीं क्षेत्र में भीखाभाई नहर से अभी तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर सदस्यों ने विरोध जताया और नहर का निर्माण कार्य पूरा करवाते हुए किसानों को लाभान्वित करने की मांग उठाई।