सागवाड़ा/डूंगरपुर मार्ग पर स्थित फखरी कॉम्पलेक्स की पांचवी मंजिल से गिरने पर एक व्यक्ति की शनिवार शाम मौत हो गई। नवा पादर बिलिया बडगामा निवासी महिपाल (50) पुत्र धनराज कलासुआ फाखरी कॉम्पलेक्स की पांचवी मंजिल पर काम करने गए थे।
उतरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधा बेसमेंट में गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस निरीक्षक मदनलाल खटीक मौके पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस भी बुलाई गई, लेकिन तब तक महिपाल की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या यह हादसा गिरने से हुई मृत्यु का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
Related Posts:
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

