डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने होली के त्योहार पर तेज रफ्तार और पावर बाइक से स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 18 पावर बाइक को जब्त का लिया है। वहीं, उनके खिलाफ अब जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि होली के त्योहार पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पावर बाइकर्स और तेज रफ्तार चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके तहत थाने क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर ट्रेफिक रूल्स के तहत चालान की कार्रवाई की। पुलिस ने बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक चलाने और पावर बाइक से स्टंटबाजी करने वाले वाहनधारियों को रोका।
पुलिस ने उनसे पूछताछ की, लेकिन उनके पास किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने 18 पावर बाइक को जब्त कर लिया। सभी गाड़ियों को दोवड़ा थाने पर रखवाया गया है। वहीं, वाहनधारियों से गाड़ियों के कागजात मांगे गए हैं।
इसके बाद पुलिस की ओर से उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और स्टंटबाजी करने वाले वाहनधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।