सागवाड़ा/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिवड़ा बड़ा शाखा में भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 220 स्वयंसेवक सहित कुल 260 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत स्थल से हुई और यह पथ संचलन गांव के सभी मोहल्लों से होकर माताओं, बहनों एवं सज्जनों के आशीर्वाद और भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा के साथ सम्पन्न हुआ।
स्वयंसेवकों ने अनुशासनपूर्वक घोष की ताल पर कदम मिलाकर पूरे उत्साह के साथ पथ संचलन किया। कार्यक्रम का समापन माताजी मंदिर पर हुआ।
इस अवसर पर दीपक जी, जिला कार्यवाह ने संघ के उद्देश्य, पंच परिवर्तन और सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी उत्पादों का प्रचार, नागरिक शिष्टाचार व कुटुंब प्रबोधन पर जोर देते हुए सभी से इन्हें अपने जीवन में उतार समाज में फैलाने का आह्वान किया। साथ ही विजयादशमी से प्रारंभ होने वाले शताब्दी वर्ष के विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस पथ संचलन कार्यक्रम में जिला प्रचारक निखिल जी के साथ विभाग, जिला खंड कार्यकारिणी के सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।