जल्दी ही आईपीएल 2023 का 16वा सीजन शुरू होने वाला है IPL का नया सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होगा इस बार आईपीएल देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस बार आप ipl live streaming जिओसिनेमा App पर देख पाएंगे इसमें कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि आप मैच को 360 डिग्री एंगल में देख सकते हैं साथ ही आपको 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच देखने के लिए मिलेगा।
इससे पहले आप लोग हॉटस्टार पर मैच देखते थे लेकिन इस बार जियो ने 5 साल के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट खरीदे हैं इसके लिए जियो आपसे कोई भी पैसा सब्सक्रिप्शन के रूप में नहीं लेना और आप हाई क्वालिटी में सारे आईपीएल के मैच बिल्कुल ही मुफ्त में देख पाएंगे तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से की जिओसिनेमा में आप किस तरीका से आईपीएल का मजा उठा सकते हैं
जियो को डिजिटल, स्टार को टीवी राइट्स
जियो ने IPL के डिजिटल मीडिया राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे थे। वहीं, स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए में टीवी राइट्स खरीदे। भारत के बाहर के मीडिया राइट्स बिक्री के बाद BCCI ने कुल 48,390 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए IPL राइट्स बेचे। यानी एक मैच के लिए BCCI को करीब 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। टीवी पर यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर मैच देख सकेंगे। वहीं, इंटरनेट पर जियो सिनेमा पर पूरा टूर्नामेंट देख सकेंगे।
इंटरनेट पर पूरा टूर्नामेंट live ipl streaming free में देख सकेंगे
BCCI ने इस बार का IPL फ्री में दिखाने के लिए जियो सिनेमा को परमिशन दे दी है। जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच यूजर्स फ्री में देख सकेंगे। इससे पहले हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए यूजर्स को प्रीमियम प्लान खरीदना होता था। 4K यानी अल्ट्रा HD क्वालिटी में भी मैच देखने के लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
एक मैच के लिए 2GB इंटरनेट
जियो की ओर से बताया गया कि मोबाइल पर एक IPL 2023 live streaming app पर मैच देखने के लिए यूजर्स का करीब 2GB डाटा खत्म होगा। भारत में एक GB डाटा 14 रुपए में मिलता है, 2GB डाटा के लिए उन्हें 28 रुपए लगेंगे, लेकिन एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो जैसे डाटा ऑपरेटर IPL के दौरान स्पेशल रिचार्ज प्लान निकालते हैं। जिनमें यूजर्स को रेगुलर प्लान की कीमत में ज्यादा इंटरनेट मिलता है।