सागवाड़ा/ थानाधिकारी प्रभु लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त जब्तशुदा वाहन होण्डा सीटी कार के मालिक रोमित कुमार पिता संजय पटेल निवासी गुजरी माता वड के सामने, पंचवटी सोसाईटी, चिकोदरा पुलिस थाना आणंद गुजरात पर 2000 का ईनाम घोषित किया था जो विगत 1 साल से फरार चल रहा था।
टीम द्वारा अभियुक्त रोमित कुमार की तलाश कर आणंद गुजरात से डिटेन कर बुधवार को थाने पर लाकर गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 19 मई 2023 को तत्कालिन थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने अभियुक्त नाथु सिंह पिता मेघ सिंह सिसोदिया निवासी बस्सी सिंघावत जिला सलुम्बर के कब्जे से होण्डा सीटी कार में किंगफीशर टीन बियर के कुल 29 कार्टून फॉर सेल ईन राजस्थान ऑनली जिसके प्रत्येक कार्टून में 24 बियर, ऑफिसर चोईस क्लासिक व्हीस्की के 7 कार्टून, ऑफिसर चोईस व्हीस्की के 9 व 48 पव्वे जब्त किये एवं कार को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्व किया था।