डूंगरपुर: पहाड़ी पर फिर लेपर्ड का हमला, एक और बछड़े को बनाया शिकार



डूंगरपुर। शहर के बांसडवाड़ा मोहल्ले से एक बार फिर लेपर्ड हमले की खबर सामने आई है। गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्र में एक बछड़े का शिकार किए जाने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ समय से इस पहाड़ी पर तेंदुए की सक्रियता लगातार बढ़ रही है।

लोगों में बढ़ती दहशत

स्थानीय निवासी भरत बांसड और निलेश बांसड ने बताया कि मोहल्ले से सटी पहाड़ी पर ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने भेजते हैं, लेकिन अब यह इलाका असुरक्षित हो चुका है। तेंदुआ लगातार मवेशियों को निशाना बना रहा है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

बस्ती तक घुसने का डर

ग्रामीणों को आशंका है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो तेंदुआ बस्ती में भी घुस सकता है और जानमाल की हानि का खतरा बढ़ सकता है।

ये वीडियो भी देखे

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार वन विभाग और प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन अब तक न तो पिंजरे लगाए गए हैं और न ही गश्त बढ़ाई गई है। ऐसे में मोहल्ले के लोग डर और अनिश्चितता के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!