जिले में लगभग 3.15 लाख परिवारों के पास घरेलू रसोई गैस कनेक्शन
डूंगरपुर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर गृहिणियों में विशेष रूप से उत्साह देखा जा रहा है। कैंपों में महिला मुखिया के नाम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लिए कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व में उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों का ई-केवायसी करवाने और आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक करवाने जैसे काम भी कैंपों में किए जा रहे हैं, ताकि सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो सके।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने ऐसे सभी पात्र परिवारों से कैंप में जाकर पंजीयन करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 3.15 लाख परिवारों के पास घरेलू रसोई गैस कनेक्शन है, इनमें उज्ज्वला गैस कनेक्शन और गैर उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक शामिल हैं। वहीं, जिले में जनाधार कार्ड वाले परिवारों की संख्या लगभग 4 लाख है। ऐसे में अभी भी 85 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों में घरेलू गैस कनेक्शन नहीं है। इनमें से जो परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्रता रखते हैं, वे कैंप में आवेदन कर सकते हैं।
जिला कलक्टर ने ऐसे सभी परिवारों से जो वाकई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन की पात्रता रखते हैं, कैंप में जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने की अपील की है। इसके साथ ही जिनके पास पहले से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन है, वे ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार कार्ड नंबर को लिंक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
एक राशन कार्ड पर एक ही कनेक्शन होगा जारी
विभागीय सूचना के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गुरुवार शाम तक 262 उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। योजना में एक राशन कार्ड पर एक ही कनेक्शन जारी होगा। राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य के नाम पर पूर्व में गैस कनेक्शन है, तो उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूर ले जाएं
उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए महिला का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड में 18 वर्ष से अधिक वाले सभी सदस्य के आधार कार्ड, महिला के दो फोटो, जाति प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। आवेदन करते समय ई-केवायसी के लिए महिला की उपस्थिति जरूरी है। आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यह योजना पूरी तरह से निःशुल्क है, किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।
कौन हैं पात्र
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करते समय आवेदक को 14 बिंदुओं पर आधारित एक घोषणा करनी होती है, इनमें प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं- दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है, प्रोफेशनल टैक्सदाता नहीं है, आवेदक के नाम पर तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण नहीं है, तीन या तीन से अधिक कमरों का पक्का मकान नहीं है, किसान क्रेडिट कार्ड की 50 हजार से अधिक सीमा नहीं है, घर में फ्रिज नहीं है, परिवार में कोई सदस्य राजकीय कर्मचारी नहीं है, लेडलाइन फोन नहीं है, 2.5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं है, परिवार का कोई सदस्य 10 हजार से अधिक हर माह नहीं कमाता है और आयकर दाता नहीं है।