प्रत्याशी बनने के बाद सागवाड़ा पहुंचे मालवीय ने सांसद कटारा के पैर छू कर आशीर्वाद लिया, क्षेत्र की जानकारी भी ली

सागवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बागीदौरा विधायक और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय रविवार को सागवाड़ा पहुंचे। यहां डाक बंगला में विधायक शंकर लाल डेचा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मालवीया सीधे सांसद कनकमल कटारा के निवास पर पहुंचे।

जहां मालवीया ने सांसद कटारा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, तो वहीं कटारा ने उन्हें उठाकर गले से लगा लिया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई। इस दौरान मालवीया ने कटारा से डूंगरपुर जिले के दूर दराज के गांवों और ढाणियों की जानकारी भी ली। साथ ही मालवीया ने सांसद कटारा से नामांकन के दौरान सागवाड़ा और डूंगरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बांसवाड़ा आने का न्योता दिया। इस दौरान बांसवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी मौजूद रहे| वहीं इससे पहले डाकबंगले में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मालवीया का स्वागत किया।

इस मौके पर सागवाड़ा विधानसभा प्रभारी ताजेंग पाटीदार, नगर मंडल अध्यक्ष श्याम भट्ट, गलियाकोट प्रधान जय प्रकाश पारगी, प्रतिपक्ष नेता हरीश सोमपुरा, चन्दन सिंह, प्रदीप गामोट, नरेंद्र गोवाडीया, विक्रम सिंह चुंडावत, विजय पंचाल, प्रकाश व्यास, कुतुबुद्दीन कोठी, सिद्धनाथ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम त्रिवेदी, आशा पाटीदार, पार्षद रेखा कटारा समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!