Rajasthan Crime News : राजस्थान के बहरोड़ में मामा ने 16 साल की नाबालिग भांजी के साथ घर में ही दुष्कर्म किया.रोती हुई बेटी ने मां को हैवानियत की घटना बताई तो मा का कलेजा फट गया. घटना मंगलवार शाम को बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई.
Rajasthan Crime News : राजस्थान के बहरोड़ में मामा ने 16 साल की नाबालिग भांजी के साथ घर में ही दुष्कर्म किया.रोती हुई बेटी ने मां को हैवानियत की घटना बताई तो मा का कलेजा फट गया. घटना मंगलवार शाम को बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई.सूचना के बाद पुलिस ने देर रात लड़की का मेडिकल करवाया गया. घटना के बाद मामा मौके से फरार हो गये वहीं आरोपी मामा की पुलिस तलाश की जा रही है.
जानकरी के अनुसार, बानसूर क्षेत्र की रहने वाली लड़की बहरोड़ में नारनोल रोड़ पर बसी कॉलोनी में माता-पिता और भाई के साथ किराए पर रह रही है.इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर नाना-मामा का परिवार रहता है.कल मंगलवार को लड़की की नानी का देहांत हो गया. नाना ने अपने छोटे भाई के बेटे को कॉल करके बताया कि तेरी ताई का निधन हो गया.