सागवाड़ा/लेउवा पाटीदार समाज जिला डूंगरपुर की 32 वीं खेलकूद प्रतियोगिता और स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 28 दिसंबर दिन को सुबह 9 बजे समाज के तटस्थ गांव ओड के मावा ऊड़िया खेल मैदान में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश पाटीदार, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया, विद्यानगर चेयरमैन डायालाल विकासनगर, ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष प्रेमजी भाई करियाणा, मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल भाई जसेला, प्रगति मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव पाडवा, व्यवसायी पंकज पंचाल फतेहपुरा, सरपंच लोकेश ननोमा होंगे।
खेल समिति के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा ने बताया कि समाज के सातों चौखलों और दोनों क्षेत्रों के एक एक पंच प्रतिनिधि भी मंचासिन होंगे। उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के भामाशाहों का बहुमान किया जायेगा। आयोजन समिति के देवीलाल व गौतमलाल ओड ने बताया की समापन समारोह 29 दिसंबर को सायं 5 बजे आयोजित होगा जिसमें विजेता, उपविजेता, सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर समानित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि इस बार खेल प्रबंध समिति के द्वारा पाटीदार समाज के 91 गांवों का 32 वां स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ओड गांव में आयोजित की जा रही है यह अपने तरह का जिले का सबसे बड़ा आयोजन है जिसे संपन्न कराने ओड के भामाशाहों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया है और युवाओं द्वारा अच्छी तैयारियों को अंजाम दिया गया हैं