डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में पगारा बस स्टैंड से आगे बिना नंबरी बाइक पर आए बदमाश 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने बाइक पर सवार पीड़ितों की बाइक के आगे अपनी बाइक लगाई और मारपीट कर रुपए लूट ले गए। दोनों युवक बैंक से लोन लेकर अपने घर आ रहे थे। पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है।
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार कांतिलाल पुत्र अमर जी ननोमा निवासी धताणा फला तलाई ने मामला दर्ज करवाया है। कांतिलाल ने रिपोर्ट देकर बताया वह और उसके गांव के करणसिंह राजपूत दोनों ही डूंगरपुर एचडीएफसी बैंक गए थे। बैंक से 2 लाख रुपए का लोन करवाया था। कैश लेकर रुपए जैकेट में डाले थे। इसके बाद रुपए लेकर वापस घर की तरफ जा रहे थे। आसपुर रोड पर पगारा बस स्टैंड से आगे जाते ही एक लाल रंग की बिना नंबरी पल्सर बाइक पर 2 बदमाश आए। बाइक करणसिंह राजपूत चला रहा था।
बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे लाकर खड़ी कर दी और उनकी बाइक को रोक लिया। एक बदमाश ने पीछे से पकड़ लिया, जबकि दूसरे बदमाश ने उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उसके जैकेट में हाथ डालकर 2 लाख रुपए का कैश निकाल लिया। बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और फिर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस रास्ते में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।