त्रिपुरासुन्दरी मंदिर परिसर में देवी भागवत के किया आग्रह
सागवाड़ा। पंचाल समाज चौदह चौखरा ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने गोवाड़ी पहुँचकर महामण्डलेश्वर अवधेशानंदगिरी महाराज को दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर तथा जगतजननी माँ त्रिपुरासुन्दरी की प्रतिमा एवं श्रीफल भेंट कर माँ त्रिपुरासुन्दरी के परिसर में आगामी दिनों में देवी भागवतकथा करवाने के लिए निमंत्रण दिया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्टमण्डल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल छोटा डूंगरा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पंचाल घाटोल, महामंत्री नटवरलाल लिखी बड़ी, पूर्व कोषाध्यक्ष धूलजी भाई बागीदौरा, नारायणलाल बडौदिया, अम्बालाल रैयाना, अमृतलाल भीलूड़ा, संजय भाई छोटाडूंगरा, ललित पंचाल सागवाड़ा, सागवाड़ा चौखला अध्यक्ष देवीलाल पंचाल, उपाध्यक्ष विजय पंचाल, महामंत्री जयेश पंचाल, नीरज पंचाल, विपुल पंचाल मौजूद रहे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!