सागवाड़ा/वरदा थाना क्षेत्र में लिमडी गांव के पास एक दंपती के साथ लूटपाट की वारदात हुई। दंपती शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पहले उन्हें रोका, फिर पैसे मांगे। मना करने पर मोबाइल और पर्स से कैश लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर दंपती ने केस दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरदा थाना पुलिस के अनुसार शीला पत्नी राजेश डामोर निवासी बिलपन गुंडीकुआ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह और उसके पति राजेश के साथ अपने पीहर पाड़ला मोरू गांव में अंकल की बेटी कल्पना की शादी समारोह में गए थे। पाड़ला में कार्यक्रम पूरा होने के बाद देर शाम के वे दोनों बाइक लेकर वापस कल्पना के ससुराल डोजा होली फला जा रहे थे। रात करीब 8 बजे तलैया सोरा लिमडी के पास पहुंचे। इसी दौरान एक बाइक पर 2 आए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
बदमाशों ने पहले उन्हें डराया धमकाया और फिर पैसे मांगे। पैसे देने से मना किया तो पति पत्नी के मोबाइल छीन लिए। इसके बाद पर्स छीनकर 7 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश बाइक लेकर भाग गए। पीछे ही दूसरी बाइक लेकर आ रहे भाई आशीष और अन्य लोगो को घटना के बारे में बताया।
पीड़ित दपतीं की रिपोर्ट पर वरदा पुलिस ने लूटपाट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।