सागवाड़ा/सरोदा थाना पुलिस ने गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक में भरी लकड़ी को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थानाधिकारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल सुखलाल, कॉन्स्टेबल कृष्णप्रताप सिंह और नागेंद्रसिंह की टीम गश्त के दौरान गड़ा जुमजी गांव के पास एक ट्रक को रूकवाया। ट्रक के ड्राइवर दिनेश पुत्र मोहन डिंडोर निवासी भागा तालाब फला कुआं ने लकड़ी भरा होना बताया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न वैरायटी की गीली लकड़ी भरी हुई थी।
गीली लकड़ी काटकर ले जाने के कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर थाने में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर दिनेश को डिटेन कर थाने लाया गया। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया गीली लकड़ी लेकर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग सागवाड़ा को दी है। वन विभाग इस पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा।