पीसीसी सचिव ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, लेट पहुंचने पर जताई आपत्ति, राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर की चर्चा



डूंगरपुर।पीसीसी सचिव हनवंत सिंह गुरुवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में राहुल गांधी के जयपुर दौरे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

पीसीसी सचिव हनवंत सिंह गुरुवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस में सुबह साढ़े 11 बजे से हनवंत सिंह कार्यकर्ताओं का इंतजार करते दिखे। साढ़े 12 बजे सबसे पहले पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया और पूर्व प्रधान राधा देवी पहुंचे। कार्यकर्ताओं के समय पर नहीं आने पर पीसीसी सचिव ने अपनी आपत्ति जताई। कुछ देर बाद बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और हनवंत सिंह का स्वागत किया।

ये वीडियो भी देखे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जाने के लिए निर्देशित किया। वहीं बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का आह्वान किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!