सागवाड़ा। समाज में बेटियों को भी पूरा हक है। बेटियों का मन का प्रेम बेटों से भी कम नहीं है। बेटियों ने मां के अंतिम संस्कार में कंधा देकर समाज की उसे धारणा को बदल दिया है।
पादरा गांव में ब्राह्मण समाज के शशिकांत उपाध्याय की धर्मपत्नी निर्मला उपाध्याय के आकस्मित निधन हो गया था। अंतिम यात्रा के दौरान रीता, निशा, दक्षा और करुणा ने मां को कंधा देकर न केवल अपनी भावनाओं का परिचय दिया बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियां हर परिस्थिति में परिवार का सहारा बन सकती हैं।
इस कदम को लेकर गांवभर में चर्चा रही और इसे एक प्रेरणादायक मिसाल माना जा रहा है।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!