ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। मंगलम विहार में गणेशोत्सव के तहत गणपति अथर्वशीर्ष के साथ भगवान गणेश को 1008 मोदक अर्पण किए।
आचार्य नरेश शुक्ला के सानिध्य में पंडितो के मंत्रोच्चारो से मुख्य यजमान तेजप्रकाश परिवार व मंगलम परिवार के सदस्यों द्वारा मोदक अर्पण किये गए। कार्यक्रम में कुलदीप चौबीसा, परेश शर्मा, भोपालसिंह, अनुराग पाठक, राकेश पाटीदार, युवराजसिंह, हेमन्त भावसार, प्रकाश ठाकुर, लोकेश उपाध्याय, तुलसीराम शर्मा, रमेश मेहता, प्रशान्त जोशी आदि उपस्थित रहे।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
गणेश उत्सव प्रभारी पंड्या एवम पंकज कोरानी द्वारा 10 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।