सागवाड़ा।मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाड़ा का 659 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन गुजराती मेवाड़ा समाज के नोहरे में रामद्वारा धाम के संत मंसुखराम महाराज के सानिध्य में हुआ। कर्यक्रम के प्रारंभ में गणपति पूजन जितेंद्र सुथार व सरस्वती वंदना खेमराज भाटिया द्वारा करने के बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान भरत भट्ट व जितेंद्र भट्ट द्वारा किया गया।
समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मण्डल अध्यक्ष किशोर भावसार को शॉल ओढ़ाकर व सदस्यों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान किशोर भावसार ने कहत सुनत आवे अँखियों में पानी राम कहानी सुनो रे राम कहानी.., जुगल किशोर सोनी ने मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी.., चेतन गोगरोत ने कौनसा मंत्र जपु में भगवन तुम धरती पर आओ.. सुरेश चंद्र भट्ट ने बिगड़ी मेरी बना के है गणपति मेरे भाग्य तुम संवारों.., प्रीतम पंचाल ने नजराना दिल का लाया भोले तेरी नगरी में .. सहित कई भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।
विभिन्न वाद्ययंत्रों पर चिराग गुप्ता, सचिन, कमलेश रावल, जयंतीलाल सुथार, भगू दर्जी, रवि झांगिड ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ विनोद गर्ग द्वारा करने के बाद आरती समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सुथार, लक्ष्मीनारायण, हरीश सुथार व समाजजन ने उतारी। मंडल की ओर से संचालनकर्ता जितेंद्र सुथार ने कहा कि सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान व श्रवण मात्र से मनुष्य को जीवन के सारे बुराइयों के नाश हो जाते है व जीवन सफल हो जाता है।
अंत मे समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सुथार ने आभार माना। इस अवसर पर देवशंकर सुथार, मोहनलाल सुथार, कमलाशंकर, अशोक सुथार, राकेश, दिनेश, रूपेश सुथार, दयाशंकर, प्रभाशंकर सुथार सहित कई लोग मौजूद थे।