बनते ही उखड़ने लगी 73 लाख की सड़क – गामडा ब्राह्मणिया मे बनाई सड़क से डामर उखडने लगा, ठेकेदार के बचाव में उतरा PWD विभाग

सागवाड़ा। उपखंड क्षेत्र सागवाडा में  सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की परतें बारिश शुरू होने के साथ ही उखड रही हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सागवाडा की ओर से कुछ माह पूर्व बनाई गई सड़क बनने के बाद ही उखड़ना शुरू हो गयी।

बनते ही उखड़ने लगी 73 लाख की सड़क

यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान

ग्राम पंचायत गामडा ब्राह्मणिया के अंतगर्त वाघ गमेरिया से गामड़ा बीड़ तक डामर सड़क में PWD की और से करीब 73 लाख की लागत से डामर सड़क बनाई गई। सड़क बने एक माह भी पूरा नहीं हुआ और सड़क उखडनी शुरू हो गईं हैं। सड़क से डामर उखड़ रहा है। पटरी का काम भी सही नहीं हुआ है। बारिश के बाद तो सड़क की स्थिति और ख़राब होनी है।

बताया जा रहा है कि सड़क का ठेकेदार सत्ताधारी दल से जुड़े कोई बड़ा नेता है। यही कारण है कि PWD के अधिकारी सड़क संबंधित जानकारी देने से बच रहे हैं। PWD सागवाडा में कार्यरत किर्तेश पाटीदार  और उनके उच्चाधिकारी रमेशचन्द्र पाटीदार से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी माँगी गई लेकिन उपलब्ध नहीं कराई गई।

यह खबर भी पढ़ें:- जीप में सवार महिला से जेवर और रुपए पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

बनते ही उखड़ने लगी 73 लाख की सड़क

सरकार की ओर से आम जनता के लिये लाखों रूपय सड़क के लिये दिये जाते है लेकिन विभागीय अधिकारियों की ठेकेदार  पर मेहरबानी के चलते घटिया निर्माण किया जाता है। सड़क का निर्माण में कोई दिक़्क़त नहीं है फिर भी यदि कहीं कुछ गड़बड़ है तो उसको ठीक  किया जाए। 

कीर्तेश पाटीदार, जेईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सागवाडा

यह खबर भी पढ़ें:-

खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग

8 साल बाद ट्रांसजेंडर को मिला कॉलेज में एडमिशन, राजस्थान में दूसरा और डूंगरपुर जिले का है ये पहला मामला

प्रतापनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में सास-ससुर व पति को किया गिरफ्तार

नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!