वरसिंगपुर मे शरद पूर्णिमा गरबा रास 07 को

सागवाड़ा/आजाद मित्र मण्डल वरसिंगपुर के तत्वाधान मे शरद पूर्णिमा गरबा रास को लेकर बैठक हुई। इसमें तय किया की 07 अक्टूबर मंगलवार को शाम 07:30 बजे से शरद पूर्णिमा महोउत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।

मित्र मण्डल के प्रमुख ट्रस्टी मनोज त्रिवेदी ने बताया की डूंगरपुर के राजकमल ग्रुप द्वारा गारबो की प्रस्तुतिया दी जाएंगी एवं मण्डल अध्यक्ष हितेश पाटीदार ने खीर वितरण, आतिशबाजी और व्यवस्था को लेकर सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यभार दिया उस दौरान मंडल के उपाध्यक्ष कमलेश सेवक, कमलेश पाटीदार, हितेश कलाल, ईश्वर त्रिवेदी, रविंद्र त्रिवेदी, मोनिक कलाल, रतनजी पाटीदार, राजेश पाटीदार, धनेश्वर पाटीदार, भावेश कलाल, विपिन कलाल, परेश सेवक, नरेन्द्रपुरी गोस्वामी, धर्मेंद्र दर्जी, सुरेश भाटिया, अरविंद सुथार, कल्पेश पाटीदार आदि सदस्य उपस्थित रहे संचालन जयेश पाटीदार ने किया और आभार हेमंत त्रिवेदी ने जताया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!