विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दिलवाई जाएगी अंगदान की शपथ

मन की बात कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने की थी आमजन से अंगदान करने की अपील



डूंगरपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में अंगदान के विषय में विशेष प्रभावी गतिविधियां आयोजित कर अधिकाधिक लोगों के द्वारा अंगदान की शपथ (ऑनलाइन) लेने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी।

जिसे संज्ञान में लेते हुये निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान सभी ग्राम पंचायतों पर लगाएं जाने वाले हेल्थ मेले में अधिकाधिक लोगों के द्वारा नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन के लिंक के माध्यम से अंगदान की शपथ लेने हेतु पाबन्द किया गया है। लिंक https://notto.mohfw.gov.in/

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले विकसित भारत यात्रा शिविरों में सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश प्रदान किये गये है कि वे शिविर में आने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए अंगदान की शपथ दिलवाये ताकि किसी जरूरतमंद के आपके बाद आपके अंग काम आते हुए जीवन मिल सके।

ये वीडियो भी देखे

भारत में काफी बडी संख्या में रोगियों की समय पर आवश्यक अंग नहीं मिलने के कारण मृत्यु हो जाती है। अंगदान के प्रति आमजन में जागरूकता बढाकर अधिकाधिक लोगों को अंगदान एवं देहदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!