किसानों की समस्याओं को लेकर 8 सितंबर को धरना प्रदर्शन

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से 8 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को सागवाड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के पदाधिकारियों ने आंदोलन की जानकारी दी।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

जिलाध्यक्ष गोविन्द राम पाटीदार ने बताया कि किसानों की राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें कृषि, सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य, फसल विपणन, राजस्व और उपनिवेशन जैसी प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।

जिला प्रवक्ता लल्लूराम बिजोला ने कहा कि अब तक बकाया आपदा अनुदान राशि और फसल बीमा क्लेम का भुगतान नहीं हुआ है। अतः अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ फसलों की वास्तविक गिरदावरी कर मुआवजा दिलाने की आवश्यकता है। वहीं लालशंकर पाटीदार ने कहा कि बढ़ती लागत, अपर्याप्त सिंचाई और बिजली आपूर्ति के कारण किसान कर्ज में दबते जा रहे हैं।

किसान नेताओं ने कृषि उपकरणों व कृषि आदानों पर से GST हटाने, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर नरेगा के माध्यम से गौ-अभ्यारण्य विकसित करने, लाभकारी मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने और विपणन व्यवस्था में सुधार जैसी मांगें रखीं। इसके अलावा ओबरी तहसील क्षेत्र में माही भीखा भाई नहर को दुरुस्त कर किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।बैठक में दिलीप सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, चीतरी,देवेंग पाटीदार, संभागीय संरक्षकलालशंकर पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष मौजूद रहे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!