Rajasthan Update : जयपुर मैराथन में दौड़े 1 लाख लोग, बना रिकॉर्ड: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी, एक्टर सोनू सूद बोले जयपुर वाले करते है फिटनेस से प्यार

 

Rajasthan Update

 

Rajasthan Update : संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन की रौनक ने हर किसी का दिल जीत लिया।

 




Rajasthan Update : संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन की रौनक ने हर किसी का दिल जीत लिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’ का नारा देते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया’ अभियान को ऐसे मैराथन आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं।

Rajasthan Update
 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं। मिश्र ने मैराथन में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। मैराथन में राज्यपाल मिश्र के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय, मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्थान के पंडित सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस मैराथन में दुनियाभर के लोगों ने शिरकत की और अलग—अलग श्रेणियों में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया।

मैराथन के लिए लोग सुबह तीन बजे से ही अल्बर्ट हॉल के गेट पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इस मैराथन में दुनियाभर के लोगों ने शिरकत की और अलग—अलग श्रेणियों में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

Rajasthan Update

बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

सोनू सूद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर वाले फिटनेस को लेकर अवेयर है। कोरोना में हर व्यक्ति को फिट रहने का मैसेज मिल चुका है, यहां एक लाख लोगों को दौड़ते हुए देख गर्व का अहसास हो रहा है। मेरा मकसद लोगों को एंटरटेन करना ही नहीं है, लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ना है। राजस्थान और जयपुर से मेरा खास लगाव रहा है, यहां हर बार मुझे इतना प्यार मिलता है कि मैं उसे कभी भूला नहीं पाता।

Rajasthan Update

सोनू सूद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर वाले फिटनेस को लेकर अवेयर है। कोरोना में हर व्यक्ति को फिट रहने का मैसेज मिल चुका है, यहां एक लाख लोगों को दौड़ते हुए देख गर्व का अहसास हो रहा है।

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा के अनुसार हमने इस साल एक नया इंस्पीरेशन मेडल लॉन्च किया है।यह 42 किमी की रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके पदक के अलावा दिया जा रहा है। यह पदक उनके मेंटोर के लिए है, जिन्होंने उन्हें दौड़ने के लिए प्रेरित किया। मैराथन के रास्ते में इमरजेंसी, फन, मोटीवेशनल जैसे 65 जोन भी बनाए गए। रेस में जापान, फ्रांस, थाईलैंड, बांग्लादेश, इटली, अमेरिका, केन्या, जर्मनी, न्यूजीलैंड सहित कई देशों के लोग शामिल हुए। पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ की गई। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आए। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रही। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए गए। इसमें व्हीलचेयर रनर्स की भी अलग श्रेणी थी।

पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ की गई। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आए।

पगड़ी पहने दौड़ते आए नजर वीजीयू यूनिवर्सिटी के सहयोग से मैराथन में एक और रिकॉर्ड बनाया गया,​ जिसमें 5 हजार लोग पगड़ी पहने दौड़ते नजर आए। बॉलीवुड, राजस्थानी और पंजाबी म्यूजिक पर लोग उत्साह के दौड़ते नजर आए।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!