सागवाड़ा। निकट्वती सेलोता के पास पिकअप की टक्कर से मोटर साईकल सवार दो जनो की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रभुलाल मीणा ने बताया की सेलोता निवासी अरविन्द कुमार पुत्र भगवती कटारा ने रिपोर्ट देते हुए बताया की 29 मार्च को मेरा भाई बंशी पुत्र भगवती कटारा निवासी सेलेाता अपने दोस्त अजय पुत्र पिन्टु खांट निवासी सेलोता के साथ मोटर साईकल पर दोपहर में करीब 3.30 बजे सागवाडा से वापस सेलोता आ रहे थे की अक्षयलाल के घर के पास कानपुर से भीलूडा कि और जाने वाली पिकअप चालक तेजगति व गफलत लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया तथा मोटर साईकल को टक्कर मारी जिसमें भाई बंशी कटारा व अजय खांट गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा मौके पर दोनो की मौत हो गई पिकअप चालक मौक पर गाडी छोडकर भाग गया।
दोनो की लाश को नगर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहा पोस्टमार्टम कर लाश परिजनो को सुपूर्द की गई।
ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!