29 जनवरी को दो ग्रुप में होगा ग्रुप-सी के जीके का पेपर
RPSC Exam Update 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा। पूर्व में 24 दिसंबर 2022 को इस परीक्षा का आयोजन स्थगित किया गया था। इसके लिए ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय तथा ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय रखे गए हैं।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-सी में सम्मिलित विज्ञान तथा पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप-डी में सम्मिलित किए गए संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
