सागवाड़ा। वडियो का डूंगरा से जवारा विसर्जन की शोभायात्रा बुधवार सुबह में निकाली गई। नौ दिवसीय आयोजन के तहत आदिवासी समाज की ओर से मंदिरों में स्थापित जवारों की शोभायात्रा निकाली। मां जगदंबा की पूजा अर्चना के बाद महानवमी के दिन धूमधाम के साथ महिला एवं पुरुषों द्वारा गीत गाते हुए ढोल बजाते हुए नेजे के साथ जयकारे लगाते हुए जवारा विसर्जन किया।
जवारा विसर्जन के दौरान नेजे के साथ चल रहे आदिवासी समाज के लोगों ने जवारा और नेजे के दर्शन करते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की कामना की। वडियो का डूंगरा से प्रारंभ शोभायात्रा गोल चोराहा होते हुए गमलेश्वर तालाब पहुंची तथा जवारों का विसर्जन किया।

इसी दौरान सोवारो का डुगरा पर स्थित अंगारी माता मंदिर पर वाड़ी विसर्जन के साथ समाजजनों की मौजूदगी में नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ। रोहित अहारी ने बताया कि नवरात्र महापर्व को लेकर ज्वार विसर्जन किया। इससे पूर्व ज्वार का पूजन व आरती की गई और भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मसानिया तालाब पहुंची। यहां पर ज्वार को विसर्जन किया गया।

