– राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ाफला, खडगदा में समारोह आयोजित
सागवाड़ा। समाजोपयोगी सोच जब व्यक्तिगत खुशियों से जुड़ती है तो उसका प्रभाव और भी प्रेरणादायी हो जाता है। इसका जीवंत उदाहरण शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ाफला, खडगदा में देखने को मिला। यहां आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में बांसवाड़ा निवासी एवं विद्यालय की अध्यापिका अंकिता शर्मा ने अपनी बेटी सर्यू के चौथे जन्मदिन पर विद्यालय को 15 सेट टेबल-बेंच (लगभग 60,000 रुपये मूल्य) भेंट किए।
यह टेबल-बेंच कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश प्रजापत और विशिष्ट अतिथि पीईईओ परेश दीक्षित रहे। अतिथियों ने कहा कि बच्चों के जन्मदिन को समाजोपयोगी कार्यों से जोड़ने की यह पहल वास्तव में अनुकरणीय है। इससे बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कतें दूर होंगी और साथ ही अन्य अभिभावकों व शिक्षकों को भी समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा मिलेगी।
अंकिता शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह योगदान विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यदि समाज मिलकर कदम बढ़ाए तो शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित सुधार होगा।समारोह में प्रधानाचार्य महेंद्र पाटीदार, रमेश पाटीदार, प्रवीना मेहता, रमेश ननोमा, किशोर, मणिलाल, करूपा ने बताया कि यह पहल विद्यालय के लिए अमूल्य योगदान और समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। संचालन एवं आभार परेश भट्ट ने व्यक्त किया।