सागवाड़ा। नगर के मसानिया तालाब किनारे स्थित खटीक समाज के दशामाता मंदिर पर इन दिनों धार्मिक वातावरण बना हुआ है। दशामाता व्रत के दौरान रोजाना रात को महिलाओं की ओर से महाआरती का आयोजन हो रहा है।
यहां समाज की बालिकाओं और युवतियों द्वारा दशा माता व्रत शुरू होने के दिन हरियाली अमावस्या से लगातार 10 दिनों तक दर्शन पूजन और रात को महाआरती की जा रही है।
मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें समाज के महिला, पुरुष व बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
Related Posts:
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
		
					
		