Sagwara News : निवेश के नाम पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी, प्राइवेट कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत 3 पर आरोप, नहीं लौटा रहे जमा राशि

Sagwara News

सागवाड़ा : पुलिस थाने में एक प्राइवेट कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों के खिलाफ 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। 19 एजेंटों ने मिलकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें लोन दिलाने और एफडी-आरडी के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने इस बारे में पुलिस को बताने पर रुपए डूबने तक की धमकी दी है। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी है।



थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि पादरा निवासी अमृतलाल परमार समेत 19 एजेंटों ने मिलकर रिपोर्ट दी है। इन लोगों ने बताया कि वे सभी एलो ग्लोबल निधि मैच्यूअल बेनिफिट और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के
एजेंट है। कंपनी का सागवाड़ा में ऑफिस खोलकर सभी बेरोजगार एजेंटों को लोन दिलाने का झांसा दिया। ब्रांच मैनेजर मुकेश पुत्र विजयपाल मीणा निवासी मांडव ने आरबीआई और गवर्नमेंट के सर्टिफिकेट बताकर उनको फंसाया। ब्रांच मैनेजर मुकेश मीणा के साथ पूर्व कैशियर रजनीश सोमपुरा निवासी सागवाड़ा और वर्तमान कैशियर राजेंद्र डेंडोर निवासी कसारिया ने आरडी और एफडी में निवेश कराने की बात कही।




इस पर उन्होंने ग्राहकों को स्कीम बताकर 2 करोड़ 50 लाख रुपए जमा करवाए। साल 2016 से लेकर 2021 तक 5 साल और 3 साल की स्कीम में लोगों ने निवेश किया। समय पूरा होने पर उन्होंने जमा राशि दिलाने के लिए कहा तो पहले टालमटोल करने लगे। इसके बाद ब्रांच मैनेजर मुकेश मीणा धमकियां देने लगा। उसने मोबाइल नंबर भी डायवर्ट और बंद कर दिया। ब्रांच मैनेजर पहले भी सांई प्रसाद, एचबीएन, पल्स, बिट कॉइन जैसी कंपनियों में लोगों को फंसा चुका है।


उन्होंने बताया कि सागवाड़ा में ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का जमा करने के बाद केवल 6 से 7 लाख रुपए के ही लोन बांटे। वहीं जमा राशि को खुद के खाते में जमा करवा दी। ब्रांच मैनेजर मुकेश मीणा अब रुपए नही देकर धमकियां दे रहा है। पुलिस को बताने पर रुपए डूबने की भी धमकी दी। ब्रांच मैनेजर ने 5-5 लाख रुपए का स्पेशल लोन दिलाने के नाम पर एजेंटों के 4-4 ब्लैंक चेक ले लिए और उनको भी कोई लोन नहीं दिया। थानाधिकारी ने बताया कि एजेंटों की रिपोर्ट पर ब्रांच मैनेजर समेत 3 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है।


ये वीडियो भी देखे


 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!