सागवाड़ा/होली को लेकर सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में गुरुवार को टमाटर की राड़ खेली गई। ढोल कुंडी की थाप पर गैर खेलते हुए युवाओं की 2 टोलियों ने एक दूसरे को जमकर टमाटर मारे। इससे सड़क पर टमाटर बिखर गए। वहीं, टमाटर राड को देखने लोगों की भारी भीड़ जुटी।
होली का त्योहार आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में रंग गुलाल के साथ की कई अनूठी परंपराओं के साथ मनाया जाता है। जलते अंगारों पर चलने, पत्थरमार होली, कंडों की राड़ के साथ ही टमाटर राड़ फेमस है। सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा के लोग ढोल कुंडी की थाप पर नाचते और गैर खेलते हुए इकट्ठे हुए। इसके बाद 4-4 युवाओं की 2 टोलियों में बंट गए और युवाओं ने एक दूसरे को टमाटर मारना शुरू कर दिया।
टमाटर की राड़ के लिए 400 किलो टमाटर रखे गए थे। एक- दूसरे पर टमाटर फेंकने से पूरी सड़क टमाटर से लाल हो गई। वहीं, कई लोगों को भी टमाटर लगे। टमाटर की राड़ को देखने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।
