सागवाड़ा/थाना क्षेत्र के लोगों को अब पुलिस की सहायता के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 112 नंबर डायल करने के महज बाद 10 मिनट के भीतर पुलिस सहायता के लिए पहुंच जाएगी। लोगों की सहायता के लिए पुलिस 24 घंटे मुस्तैद रहेगी।
इसके लिए पुलिस मुख्यालय से सागवाड़ा थाना को डायल 112 का नया वाहन मुहैया कराया गया है। थानाधिकारी ने बताया की पुलिस लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इसमें प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
बताते चलें कि डायल 112 के लिए बने विशेष किस्म के वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगा है।जो जीपीएस से काम करेगा। इसमें एक डिसप्ले सिस्टम भी है,जिसमें किसी घटना के बारे में जानकारी आने पर उस स्थल तक का पूरा रूट मैप अंकित होता है, इसके आधार पर वहां तक पहुंचने का पूरा रूट मैप ट्रैक भी होगा।इसकी तत्काल रिपोर्ट भी वापस कंट्रोल सेंटर के पास मिलेगी।इसमें शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने की भी व्यवस्था है।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)