आदिवासियो का डीएनए टेस्ट कराने से पहले दिलावर संविधान को पढ़ ले-पूर्व सांसद भगोरा

डूंगरपुर।भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के खिलाफ बयान देने का पलटवार करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि आदिवासियो का डीएनए टेस्ट कराने से पहले दिलावर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए जिससे भाजपा की व मंत्री दिलावर दोनों की गलतफहमी दूर हो जायेगी।

भगोरा ने कहा कि भाजपा चुनावों के दौरान आमजन को जो लोक लुभावने वायदे करके सत्ता में आए थे उन्हे पूरा करें, न की जाती व धर्म के आधार पर एक दूसरे में मनमुटाव पैदा करे।

साथ ही भगोरा ने कहा कि पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आदिवासियों को अरबन नक्सलाइज बोला था इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा का दिमागी संतुलन ठीक नही है। इसलिए उन्हे इलाज करवाना चाहिए, इसके बाद आदिवासियों के बारे में और धर्म व जाति पर राजनीति करनी चाहिए।a

ये भी पढ़े :

सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा के समग्र विकास के लिए 21 विशिष्ट मांगें रखी, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन हुई 1150 रूपये, मुख्यमंत्री 24 जून को पेंशन योजना के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन का करेंगे हस्तांतरण

अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत : सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग की

बाथरूम में कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!