सागवाड़ा/ श्रीगुजराती लेउवा पाटीदार समाज की 31वीं खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई। पादरा गांव में आयोजित क्रिकेट, वॉलीबाल , बेडमिंटन और टेबल टेनिस के टूर्नामेंट में समाज की 231 टीम भाग ले रही हैं। इसमें खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेलों का प्रदर्शन करेंगे।
शीतकालीन सत्र में समाज और संगठनों की ओर से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किया जा रहा है। पादरा गांव में शनिवार से लेऊवा पाटीदार समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट, वॉलीबाल, बेडमिंटन और टेबल टेनिस के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में लेऊवा पाटीदार समाज की कुल 231 टीम भाग ले रही हैं।
विधायक शंकर डेचा ने कहा कि सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से समाज की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। वहीं, खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलने का आव्हान किया। वहीं, सामाजिक स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट के साथ ही सरकारी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर खेलों का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।